महिला क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर: BCCI के फैसले से बढ़ेगी कमाई और हौसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेट को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। नए साल से पहले बोर्ड ने घरेलू महिला क्रिकेटरों को बड़ी राहत देते हुए मैच फीस में ढाई गुना तक बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह निर्णय 22 दिसंबर 2025 को आयोजित एपेक्स काउंसिल की बैठक में लिया गया, जहां प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी मिली।
सीनियर और रिजर्व खिलाड़ियों की बढ़ी कमाई
अब तक घरेलू प्रतियोगिताओं में खेलने वाली सीनियर महिला खिलाड़ियों को प्रतिदिन 20 हजार रुपये और रिजर्व खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये का भुगतान किया जाता था। नए फैसले के तहत अब प्लेइंग-11 में शामिल सीनियर महिला क्रिकेटरों को प्रतिदिन 50 हजार रुपये, जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को 25 हजार रुपये मिलेंगे। इससे महिला खिलाड़ियों की आय में बड़ा इजाफा होगा।
टी20 टूर्नामेंट में भी लागू होगा नया रेट
बीसीसीआई ने नेशनल महिला टी20 टूर्नामेंट के लिए भी संशोधित फीस लागू करने का फैसला किया है। अब टी20 मुकाबलों में प्लेइंग-11 की खिलाड़ी को 25 हजार रुपये प्रति मैच, जबकि रिजर्व खिलाड़ी को 12,500 रुपये दिए जाएंगे। बोर्ड का मानना है कि इससे महिला क्रिकेटरों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और उनका प्रदर्शन भी बेहतर होगा।
सीजन में लाखों की कमाई का मौका
अगर कोई महिला खिलाड़ी पूरे घरेलू सीजन में तीनों प्रारूपों में नियमित रूप से खेलती है, तो वह 12 से 14 लाख रुपये तक की कमाई कर सकती है। यह फैसला महिला क्रिकेट को प्रोफेशनल स्तर पर और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
अंपायर और रेफरी को भी मिला फायदा
इस फैसले का असर सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित नहीं है। घरेलू महिला टूर्नामेंटों में कार्यरत अंपायरों और मैच रेफरी के वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है। अब लीग मैचों में उन्हें प्रतिदिन 40 हजार रुपये, जबकि नॉकआउट मुकाबलों में 50 हजार से 60 हजार रुपये तक का भुगतान किया जाएगा।



