,

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी… इंडोर स्टेडियम से टिकट लेना और भी हुआ आसान, जानिए कैसे

Share this

रायपुर। 1 दिसंबर को शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। वहीं, मैच की टिकट लेने के लिए आज सुबह से ही इंडोर स्टेडियम में टिकट के लिए लंबी कतार लगी हुई है। सुबह 6 बजे से क्रिकेट प्रेमी कतार में खड़े हैं।बता दें कि 11 बजे टिकट काउंटर खोले गए, जिसके बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए चार नए टिकट काउंटर खोले जाने का फैसला किया गया है। अब सीनियर सिटीजन, महिला समेत कुल 8 काउंटर से टिकट मिलेंगी। 

बता दें कि IBC24 ने क्रिकेट प्रेमियों के परेशानी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद खबर का असर भी हुआ और चार नए काउंटर खोले जाने का फैसला लिया गया।दरअसल, टिकट काउंटर कम होने की वजह से लंबी कतारें लग रही थी। वहीं, कहा जा रहा है कि 4 बजे के बाद ऑफलाइन और स्टूडेंट टिकट मिल सकती है। वहीं, अब टिकट काउंटर में छात्रों का हंगामा भी देखने को मिला। 4 बजे के बाद स्टूडेंट टिकट मिलने वाले बात पर सुबह से लाइन में लगे छात्र हंगामें पर उतर आए हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक स्टूडेंट टिकट नहीं पहुंचा है। 4 बजे के बाद के स्टूडेंट टिकट देने की घोषणा से छात्र नाराज हैं और CSCS के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

Related Posts