वैश्विक संकेतों से सोने-चांदी में रिकॉर्ड उछाल, दिल्ली में सोना 1.16 लाख प्रति 10 ग्राम

नई दिल्ली : मजबूत वैश्विक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गईं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 2,200 रुपए उछलकर 1,16,200 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 4,380 रुपए चढ़कर 1,36,380 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार के 1,14,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,16,200 रुपए हो गया, जबकि चांदी 1,32,000 रुपए से बढ़कर 1,36,380 रुपए पर पहुंची।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिकी फेड के नरम रुख और इस वर्ष दो और ब्याज दर कटौती की संभावनाओं से डॉलर पर दबाव बना है, जिससे सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं की मांग बढ़ी है। एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) में निवेश और विश्वभर के केंद्रीय बैंकों की सोना खरीदारी ने भी कीमतों को नया सहारा दिया।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक निवेशकों की नजर अब मंगलवार को फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पावेल के भाषण पर है, जिससे भविष्य की नीतिगत दिशा तय होगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हाजिर सोना 1% से अधिक बढ़कर 3,728.43 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर है।
आंकड़ों के अनुसार, 2025 में अब तक सोने के दाम 47% (लगभग 37,250 रुपए प्रति 10 ग्राम) और चांदी 52% से अधिक महंगी हो चुकी है।