RO.NO. 13129/116
व्यापार

त्योहारी सीजन से पहले महंगा हुआ सोना, निवेशकों की चिंता बढ़ी

नई दिल्ली | सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेजी देखी जा रही है। गुरुवार को जीएसटी दरों में कटौती से जो राहत उपभोक्ताओं को मिली थी, वह ज्यादा देर टिक नहीं सकी। आज 5 सितंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों ही चढ़ान पर हैं।

सोना 107 हजार के पार

सुबह 10:16 बजे तक एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना 106,928 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जो पिछले बंद भाव 106,417 रुपये की तुलना में 511 रुपये ज्यादा है। कारोबार के दौरान सोना 106,639 रुपये के लो और 106,928 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचा।

चांदी में भी 650 रुपये की छलांग

चांदी ने भी मजबूती दिखाई। सुबह 10:18 बजे तक चांदी का भाव 123,300 रुपये प्रति किलो रहा, जो कल के 122,644 रुपये से 656 रुपये ज्यादा है। कारोबार में चांदी ने 123,300 रुपये का लो और 123,430 रुपये का हाई छुआ।

शहरवार भाव (5 सितंबर)

शहर सोना (₹/10 ग्राम) चांदी (₹/किलो)
पटना 107,000 124,190
जयपुर 107,080 124,230
कानपुर 107,130 124,280
लखनऊ 107,130 124,280
भोपाल 107,210 124,380
इंदौर 107,210 124,380
चंडीगढ़ 107,100 124,250
रायपुर 107,080 124,230

तेजी की वजह

विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजार में अनिश्चितता और डॉलर के उतार-चढ़ाव से सोने-चांदी के दाम पर असर पड़ रहा है। वहीं घरेलू बाजार में त्योहारी सीजन की मांग ने भी कीमतों को सहारा दिया है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button