प्रेमिका के पति को उड़ाने भेजा मौत का तोहफ़ा – गिफ्ट में छुपा बम
होम थिएटर के गिफ्ट पैक में 2 किलो बारूद और 2 डेटोनेटर

राजनांदगांव इश्क में अंधे प्रेमी ने खौफनाक साजिश रचकर पूरे इलाके को दहला दिया। खैरागढ़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा प्रेम संबंधों के चलते एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारने के लिए गिफ्ट पैक में बम भेज दिया।
दरअसल, आरोपी युवक ने एक होम थिएटर के गिफ्ट पैक में 2 किलो बारूद और 2 डेटोनेटर फिट किए थे। उसकी योजना थी कि जैसे ही गिफ्ट खोला जाए, जोरदार धमाका हो और प्रेमिका का पति मारा जाए।
लेकिन खैरागढ़ पुलिस ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से इस खतरनाक षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने बम फटने से पहले ही आरोपी को धर-दबोचा और बम को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज करवा लिया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी युवक मानपुर का रहने वाला है और युवती कुसमी की निवासी है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। शादीशुदा प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए युवक ने यह खतरनाक प्लान बनाया था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वरना इस विस्फोट से न सिर्फ प्रेमिका का पति जान से जाता बल्कि आसपास का पूरा इलाका भी मौत की चपेट में आ सकता था।
फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे कड़ी पूछताछ जारी