RO.NO. 13129/116
Health

जानिए कैसे पान के पत्ते रख सकते हैं आपको बीमारियों से दूर

भारतीय संस्कृति में पान का पत्ता शुभता, परंपरा और औषधीय गुणों का प्रतीक माना जाता है। चाहे कोई पूजा-पाठ हो, शादी-ब्याह या धार्मिक आयोजन – हर शुभ कार्य में पान के पत्ते का विशेष महत्व होता है। यही नहीं, विज्ञान और आयुर्वेद भी इसके स्वास्थ्यवर्धक गुणों को मान्यता देते हैं।

अमेरिकन नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के अनुसार, पान के पत्तों में प्राकृतिक रूप से एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। शोधों से यह भी सामने आया है कि पान का पत्ता कुछ हद तक कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि को रोकने में मददगार हो सकता है। साथ ही यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और संक्रमण से लड़ने में सहायक होता है।

आयुर्वेद में भी पान के पत्तों का प्रयोग सर्दी-जुकाम, खांसी, गले की खराश और मुंह की दुर्गंध जैसी समस्याओं में सदियों से किया जा रहा है। इसके अलावा, यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाने, गैस और अपच जैसी दिक्कतों को दूर करने में भी कारगर है। पान के पत्ते चबाने से सांसों में ताजगी आती है और यह प्राकृतिक माउथ फ्रेशनर का काम करता है। इसमें मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं।

सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं, पान की बेल घर की सजावट और वातावरण शुद्ध करने में भी योगदान देती है। इसे लगाना बेहद आसान है। इसकी बेल को सीधी धूप की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि यह छायादार जगह जैसे बालकनी, बरामदा या दीवार के पास अच्छी तरह पनपती है। इसे बीज से नहीं बल्कि टहनी से लगाया जाता है। 5-6 इंच लंबी टहनी को नमी वाली मिट्टी में लगाकर नियमित पानी दें। गर्मियों में सीधी धूप से बचाएं और पत्तों पर हल्की स्प्रे करें। सर्दियों में पानी कम दें लेकिन मिट्टी सूखने न दें। पत्तों पर कीड़े लगने पर नीम के पानी का छिड़काव करना लाभदायक होता है।

इस तरह पान का पत्ता न केवल भारतीय संस्कृति में शुभता का प्रतीक है, बल्कि सेहत और घर की सुंदरता के लिए भी वरदान साबित होता है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button