छत्तीसगढ़
यूरिया खाद तस्करी का पर्दाफाश, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

बलरामपुर। जिले में यूरिया खाद की तस्करी को लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। खाद एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने चुना पत्थर गांव के पास घेराबंदी कर एक वाहन को बड़ी मात्रा में यूरिया खाद सहित पकड़ा। बताया जा रहा है कि ट्रक में खाद भरकर उसे उत्तरप्रदेश ले जाने की तैयारी थी।
रामानुजगंज एसडीएम के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से खाद तस्करी पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है। प्रशासन की इस सख्ती के बावजूद किसानों को समय पर खाद उपलब्ध न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, निजी दुकानों में खाद महंगे दाम पर बेचे जाने की शिकायतें भी लगातार सामने आ रही हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नियमित आपूर्ति और निगरानी पर जोर दिया जा रहा है।