भाजपा के आरोपों पर बौखलाए बघेल कहा, भाजपा शासन के दौरान बलौदाबाजार में घोटाला हुआ तब कहा थी भाजपा? देखे वीडियो…..

Share this

भाटापारा- भाटापारा में भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा गया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव द्वारा गौठानों में 13 सौ करोड़ के घोटाले का आरोप लगया गया है।

तब मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा की जब बलौदाबाजार भाटापारा में 1000 करोड़ का चावल घोटाला हुआ ,रमन सिंह के गृह जिले कवर्धा में धान घोटाला हुआ तब भाजपा द्वारा कार्यवाही में लीपा-पोती किया गया ,अपने लोग को बचा लिया गया, बेकसूरों को जेल में बंद कर दिया गया ये भारतीय जनता पार्टी का शासन था जिसके बाद भी भाजपा आरोप लगा रही है । बिना निरिक्षण करे भाजपा के पास आरोप तैयार होते है , और यदि वे आरोप लगते है तो मैं उन आरोपों का भी जवाब दूंगा ।