देशबड़ी खबरराजनीति

लोकसभा चुनावों के बीच भड़के विपक्षी गठबंधन के शीर्ष नेता, कहा- सबकुछ मोदी के इशारों पर हो रहा

देशभर में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। अब तक चार चरणों के दौरान कई प्रदेशों में मतदान हो गए हैं और अभी आगे कई राज्यों में कराए जाने हैं। वोटरों को लामबंद करने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं और विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी का दौर जारी है।

इस बीच, मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) से जुड़े कुछ नेताओं ने आज पत्रकारों से बात की। इस दौरान, विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

खरगे का बड़ा हमला
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सभी चीजें पीएम मोदी के इशारे पर चलती हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। वे जो कहते हैं वो ही होता है लेकिन इस बार चुनाव में वो नहीं होगा। जनता की लड़ाई खुद जनता उनके खिलाफ लड़ रही है।

उन्होंने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र की ‘महायुति’ सरकार विश्वासघात और षड्यंत्र के आधार पर बनाई गई थी और प्रधानमंत्री खुद इसका समर्थन कर रहे हैं। उनकी रैलियां महाराष्ट्र में भी हो रही हैं। वह जहां भी जाते हैं, लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करते हैं। पार्टी का चुनाव चिह्न असली पार्टियों से छीनकर भाजपा का समर्थन करने वाली पार्टियों को दे दिया गया। यह अदालत और चुनाव आयोग का फैसला है, लेकिन सब कुछ मोदी जी के निर्देश पर होता है।’

बुलडोजर चलवाने पर कही यह बात
पीएम मोदी के ‘एसपी और कांग्रेस अगर सरकार बनाती है तो वह राम मंदिर पर बुलडोजर चलवाएगी’ बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हमने आज तक बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं किया है।चुनाव आयोग को भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। प्रधानमंत्री स्वयं यह कर रहे हैं। वह लोगों को भड़का रहे हैं। हमारी सरकार आने के बाद, हमारे संविधान के अनुसार सब कुछ सुरक्षित हो जाएगा, हम संविधान का पालन करेंगे।’

हम 10 किलो देंगे राशन
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि वह 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो राशन मुहैया करा रहे हैं। हम सरकार बनाने के बाद 10 किलो देंगे। वहीं विपक्षी गठबंधन की जीत का दावा कर कहा कि इंडी गठबंधन महाराष्ट्र की 48 में से 46 सीटें जीतेगा। लोग खुद ऐसा कह रहे हैं। हमारा गठबंधन अधिकतम सीटें जीतेगा और भाजपा को हराएगा।

आप को लेकर ये बोले खरगे
आप को लेकर खरगे ने कहा, ‘अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग गठबंधन हैं। दिल्ली में सिर्फ तीन सीटों पर हमारा गठबंधन है। लेकिन हम पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं और वहां लड़ते रहेंगे। ये लोकतंत्र है, निरंकुशता नहीं है। भाजपा को हराने के लिए जो भी करना होगा हम करेंगे।’

अधीर रंजन चौधरी निर्णय लेने वाले नहीं
उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम के गठबंधन में शामिल हैं या नहीं अटकलों पर भी बात की। कहा, ‘पहले तो ममता बनर्जी ने कहा कि वे बाहर से इंडी गठबंधन समर्थन करेंगी। बहुत सी पार्टियां ऐसा करती हैं। हाल ही में उनका एक और बयान आया है कि अगर सरकार बनती है तो वे सत्ता में शामिल हो जाएंगी। वे (ममता बनर्जी) गठबंधन के साथ हैं, ये स्पष्ट है। अधीर रंजन चौधरी निर्णय लेने वाले नहीं हैं। निर्णय लेने वाले हम हैं, कांग्रेस पार्टी है, हाईकमान है। हम जो तय करेंगे उन्हें फॉलो करना होगा, अगर कोई फॉलो नहीं करता है तो वो बाहर हो जाएगा।’

आरएसएस को खतराः उद्धव ठाकरे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘वे (जेपी नड्डा) कल आरएसएस को भी फर्जी बता सकते हैं। अब मुझे लगता है कि आरएसएस को खतरा है।’

10 वर्षों में बिहार के लिए क्या किया गयाः तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘देश और बिहार की जनता सवाल पूछ रही है कि 10 वर्षों में बिहार के लिए क्या किया गया है? प्रधानमंत्री ने कई वादें बिहार के लिए किए थे। कहा गया था कि बिहार को विशेष पैकेज देंगे। प्रधानमंत्री का एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री बिहार भी आए। उन्होंने कई बार भाषण भी दिए, लेकिन बिहार के लिए 10 सालों में क्या किया, इसका हिसाब भाषण में कहीं नहीं था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने 17 महीने में जो किया वो 17 साल में नहीं हुआ। यदि आप केंद्र सरकार से पूछते हैं कि उन्होंने कितनी नौकरियां दी हैं, तो उनके पास कोई जवाब नहीं बचेगा। सभी संस्थानों का निजीकरण कर दिया गया है। बिजली की कीमत देश में बिहार में सबसे महंगी है, अगर हम सत्ता में आते हैं तो हम 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है, हम 10 किलो राशन मुफ्त देंगे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button