व्यापार
वायरल वीडियो में अमूल लस्सी के पैक में दिखा फंगस, कंपनी ने दी सफाई

BBN24 DESK अमूल लस्सी के कई टेट्रा पैक में फंगस दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अमूल ने सफाई जारी की है। अमूल ने कहा, “हमने वीडियो में नोटिस किया है कि स्ट्रॉ होल एरिया से पैक्स क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यह भी देखा जा सकता है… कि इस छेद से तरल रिस रहा है। पैक्स में फंगस का विकास… इसी छेद के कारण होता है।”