मनोरंजन

Fukrey 3 Collection Day 1: ‘जवान’ की आंधी के बीच ‘फुकरे 3’ ने मारी बाजी, ओपनिंग डे पर किया शानदार कलेक्शन

Fukrey 3 Collection Day 1: कॉमेडी का ओवरडोज लेकर आ गई है फुकरों की टोली ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3 )। पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), वरुण शर्मा (Varun Sharma), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और मनजोत सिंह (Manjot Singh) मल्टी स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘फुकरे 3’ ने 28 सितंबर को सिनेमाघरों पर दस्तक दे दी है।एमसीडी स्कूल के बैक-बेंचर्स, यानी हनी, चूचा, लाली एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने आ गए हैं। ‘फुकरे 3’ के साथ विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ ने भी एंट्री मारी है। क्लैश के बावजूद भी फुकरों की टोली ने बाजी मार ली है और अपने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

‘फुकरे 3’ की ओपनिंग रही शानदार (Fukrey 3 Collection Day 1)
शाहरुख खान की ‘जवान’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ के आगे ‘फुकरे 3’ ने कूद लगा दी है। जहां जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाया हुआ है वहीं अपनी रिलीज के पहले दिन फुकरे 3 ने 8 करोड़ की शानदार कमाई कर ये साबित कर दिया की फिल्म में दम है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करते हुए ‘द वैक्सीन वॉर’ को पछाड़ दिया है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button