ईंधन की महँगाई बढ़ी: नए पेट्रोल-डीजल रेट से आपकी जेब पर क्या असर?”

नई दिल्ली | अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती मांग और रुपये में कमजोरी के चलते आज देश में सोने-चांदी की कीमतों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव बढ़कर ₹1,25,410 पर पहुँच गया, जबकि चांदी की कीमत ₹1,66,900 प्रति किलो दर्ज की गई है।
त्योहारी व शादी-ब्याह के सीजन के बीच कीमतों में आई इस तेजी ने आम उपभोक्ताओं व निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। बाजार में ऊंचे भावों के कारण कई लोग फिलहाल गहने खरीदने की योजना को टालने पर विचार कर रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर सोने की मांग में इजाफा और घरेलू मुद्रा में गिरावट की वजह से कीमती धातुओं के दाम लगातार चढ़ रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
बाजार जानकारों की सलाह है कि जो लोग निवेश या गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं, वे रेट पर बारीकी से नजर बनाए रखें, क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों में कीमतें किसी भी समय और ऊपर जा सकती हैं।



