छत्तीसगढ़

दोस्त दोस्त ना रहा : पांच हजार रूपए के लिए उतारा मौत के घाट , जाने पूरा मामला

गरियाबंद : जिले में हुए युवक के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है l साथ ही मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l मृतक तोमन पटेल और आरोपी कमल पाल के बीच दोस्ती थी l आरोपी ने मृतक तोमन पटेल को पांच हजार रुपये दिया थाl जिसके बाद आरोपी बार-बार अपने पैसों को मांग करता रहा लेकिन मृतक ने पैसे नहीं लौटाए और आरोपी की बहन को लेकर अश्लील टिप्पणी भी करता था l इन्ही बातों को लेकर आरोपी कमल पाल ने बोल्डर से तोमन के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया l यह पूरा मामला राजिम थाना क्षेत्र का है l

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button