RO.NO. 01
Business

फ्री AI CLASSROOM कोर्स: जियो ने दी छात्रों के लिए बड़ी सुविधा

मुंबई। मुंबई। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी द्वारा ‘AI फॉर एवरीवन’ की वकालत के कुछ ही महीनों बाद रिलायंस जियो ने AI क्लासरूम फाउंडेशन कोर्स लॉन्च कर दिया है। यह चार हफ्तों का कोर्स पूरी तरह से फ्री है और उन सभी के लिए है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में हाथ आज़माना चाहते हैं। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन के दिन इस कोर्स की घोषणा की गई।

कंपनी के मुताबिक, देश को AI में सुपरपावर बनाने के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए जियोपीसी और जियो इंस्टीट्यूट ने मिलकर यह कोर्स शुरू किया है। पर्सनल कंप्यूटर, डेस्कटॉप या लैपटॉप का उपयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति इस कोर्स में भाग ले सकता है। हालांकि सर्टिफिकेशन केवल जियोपीसी से कोर्स करने वालों को मिलेगा, जबकि अन्य उपयोगकर्ताओं को कंप्लीशन बैज प्रदान किया जाएगा। कोर्स को jio.com/ai-classroom के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

AI क्लासरूम कोर्स में छात्रों को कई AI टूल्स सीखने और समझने का मौका मिलेगा। कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को AI के फंडामेंटल, स्टडीज को ऑर्गेनाइज़ करना, डिज़ाइन, स्टोरी और प्रेजेंटेशन बनाना और समस्याओं के समाधान में AI का इस्तेमाल करना सिखाया जाएगा।

लॉन्च के मौके पर रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा, “तकनीक की असली ताकत हर व्यक्ति को सशक्त बनाने की क्षमता में है। जियो AI क्लासरूम के लॉन्च के साथ हम युवा छात्रों को AI के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। यह पहल स्कूली बच्चों को AI से परिचित कराएगी और सुनिश्चित करेगी कि AI क्रांति में कोई पीछे न रह जाए।”

जियोपीसी उपयोगकर्ता होम स्क्रीन पर डेस्कटॉप शॉर्टकट के माध्यम से कोर्स तक पहुँच सकते हैं। यह कोर्स मोबाइल पर उपलब्ध नहीं होगा। जियोपीसी से कोर्स करने वाले छात्रों को एडवांस AI टूल्स तक एक्सेस मिलेगा और कोर्स पूरा करने पर जियो इंस्टीट्यूट से प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button