RO.NO. 13129/116
अंतर्राष्ट्रीय

पूर्व अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन का बड़ा दावा – खत्म हो चुकी है ट्रंप और मोदी की दोस्ती, भारत-अमेरिका संबंधों पर पड़ा असर

दिल्ली/वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बोल्टन ने ब्रिटिश मीडिया पोर्टल एलबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि ट्रंप और मोदी के बीच कभी गहरी रही निजी दोस्ती अब खत्म हो चुकी है।

बोल्टन के मुताबिक ट्रंप अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को केवल नेताओं के साथ अपनी व्यक्तिगत समीपता के आधार पर परखते थे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर ट्रंप की व्लादिमीर पुतिन से नजदीकी है, तो वे मान लेते हैं कि अमेरिका-रूस संबंध भी मजबूत हैं, जबकि वास्तविकता अक्सर इसके उलट होती है। इसी तरह मोदी के साथ भी उनकी निजी दोस्ती ने दोनों देशों के रिश्तों की मजबूती का आभास कराया, लेकिन ट्रंप प्रशासन की नीतियों ने इस संबंध को गहरा नुकसान पहुंचाया।

पूर्व NSA ने कहा कि विशेषकर रूस से तेल खरीदने और उस पर लगाए गए टैरिफ जैसे कदमों ने भारत को रूस और चीन की ओर और करीब धकेल दिया। उन्होंने इसे ट्रंप की “बड़ी गलती” बताते हुए कहा कि दशकों से अमेरिका चाहता रहा कि भारत रूस से दूरी बनाए और चीन को अपनी सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती माने, लेकिन ट्रंप की नीतियों ने इस रणनीति को कमजोर कर दिया।

बोल्टन ने चेतावनी दी कि विश्व नेताओं के साथ निजी दोस्ती उन्हें ट्रंप की नीतियों के नकारात्मक प्रभाव से नहीं बचा सकती। उन्होंने मौजूदा हालात को भारत-अमेरिका संबंधों के लिए चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि इस स्थिति का फायदा चीन उठा रहा है, जो खुद को अमेरिका के विकल्प के रूप में पेश कर रहा है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button