राज्यपाल से मिले वन मंत्री केदार कश्यप, राजधानी में पर्यावरण और ट्रैफिक पर हुई चर्चा

रायपुर : राजधानी रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधार और पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज राजभवन में महत्वपूर्ण बैठक हुई। वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन और कौशल विकास मंत्री केदार कश्यप ने राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, दूरदराज़ से इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए बेहतर परिवहन सुविधा सुनिश्चित करने, तथा संस्थागत वनों के संवर्धन को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
राज्यपाल ने कहा कि स्कूलों, आश्रमों और सरकारी भवनों के आसपास वृक्षारोपण को प्राथमिकता दी जाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ शहर में हरित आवरण बढ़े। इसके अलावा, उन्होंने एम्स और नया रायपुर के चिकित्सा संस्थानों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को सुविधाजनक परिवहन सुविधा प्रदान करने पर जोर दिया, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।



