वन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर सर्किट हाउस कर्मचारी से मारपीट का आरोप

जगदलपुर। शहर के सर्किट हाउस में रविवार देर रात एक बड़ा विवाद सामने आया है। आरोप है कि वन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से गाली-गलौज और मारपीट की।
जानकारी के अनुसार, मंत्री के पहुंचने पर गेट समय पर न खुल पाने से नाराज होकर उन्होंने कर्मचारी हितेंद्र पांडे के साथ हाथापाई की। पीड़ित हितेंद्र पांडे पिछले 20 वर्षों से सर्किट हाउस में कार्यरत हैं और बताया जा रहा है कि वे लकवा पीड़ित मरीज हैं।
घटना के बाद मामला राजनीतिक रंग ले चुका है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मंत्री के व्यवहार को गंभीर अपराध करार दिया और उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा, “भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर हैं, लेकिन कांग्रेस हर वक्त पीड़ित के साथ खड़ी है।”
स्थानीय स्तर पर घटना की चर्चा तेज हो गई है और अब देखना होगा कि इस पूरे विवाद पर सरकार और प्रशासन क्या कदम उठाते हैं।