Share this
BBN24/नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के राजनीतिक माहौल में चर्चा है कि क्या 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने की जिम्मेदारी अब भी आतिशी के पास रहेगी। सिसोदिया के जेल जाने के बाद शिक्षा मंत्री के रूप में आतिशी ने यह जिम्मेदारी निभाई थी। हालांकि, सिसोदिया के लौटने के बाद भी उन्हें यह सम्मान मिल सकता है या जिम्मेदारी में बदलाव होगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
15 अगस्त से पहले 5 दिन बचे हैं, और इन दिनों में मनीष सिसोदिया की भूमिका को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। सिसोदिया के पास वित्त और शिक्षा समेत कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी, और सरकार व पार्टी में वे नंबर दो की भूमिका निभा रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी में आतिशी ने इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, आम आदमी पार्टी या अरविंद केजरीवाल की ओर से अभी तक सिसोदिया के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।