जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में फायरिंग, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 शहीद

जम्मू/किश्तवाड़ | जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ गंभीर रूप ले गई है। सिंहपोरा क्षेत्र में हुई भीषण फायरिंग में एक वीर जवान शहीद हो गया, जबकि सात अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। शहीद की शहादत के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है और आतंकियों को चारों ओर से घेर रखा है।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को मंदराल-सिंहपोरा क्षेत्र के सोनार गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर ऑपरेशन शुरू किया गया था। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति चुनौतीपूर्ण होने के कारण, घने जंगल और खड़ी ढलानें मौजूद हैं, जिससे दृश्यता सीमित हो गई। इसी कारण रात के समय ऑपरेशन को अस्थाई रूप से रोका गया था। सोमवार सुबह सूर्योदय के साथ ही सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया।
हाई-टेक ड्रोन और स्निफर डॉग्स के साथ सर्च
सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमें पूरे क्षेत्र में आतंकियों की तलाश कर रही हैं। घने जंगलों में छिपे आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और स्निफर कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सख्त सुरक्षा घेरा बना रखा है ताकि आतंकवादी किसी भी स्थिति में भाग न सकें।
अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े दो-तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। सोमवार सुबह ऑपरेशन दोबारा शुरू होने के बाद से आतंकियों के संपर्क में कोई नया विकास नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षाबल घेराबंदी को और मजबूत कर उनके भागने की किसी भी कोशिश को नाकाम करने में जुटे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि किश्तवाड़ का यह ऑपरेशन आतंकवादियों के खिलाफ सख्त संदेश है और इस इलाके में सुरक्षा बलों की सतर्कता लगातार बरकरार रहेगी।



