अवैध धान परिवहन व किसानों के दस्तावेज दुरुपयोग मामले में एफआईआर दर्ज

बलरामपुर : अवैध धान परिवहन और किसानों के दस्तावेजों के दुरुपयोग के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुर्लडीह में की गई जांच के बाद आरोपी श्याम सुंदर गुप्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
प्रशासन द्वारा की गई तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इनमें 62 नग चेक, किसान किताब भाग-1 के 46 नग, भाग-2 के 59 नग, केसीसी पासबुक 19 नग, सहकारी बैंक पासबुक 161 नग तथा कटे हुए 22 नग चेक शामिल हैं। दस्तावेजों की इतनी बड़ी संख्या मिलने से मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।

प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी दूसरे राज्य से अवैध रूप से धान लाकर समितियों में बेचता था। इतना ही नहीं, धान बिक्री से प्राप्त राशि को स्वयं एवं अपने परिवारजनों के बैंक खातों में जमा कराया जाना भी पाया गया है।
इस पूरे मामले में श्याम सुंदर गुप्ता के खिलाफ वस्तु अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि जांच आगे भी जारी है और इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।



