RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ से उपभोक्ताओं को सीधी राहत, वित्त मंत्री ने किया बाजार दौरा

रायपुर। राज्य में जीएसटी दरों में कटौती का लाभ सीधे जनता तक पहुँचे, इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष अभियान शुरू किया है। मंगलवार को वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने राजधानी रायपुर के विभिन्न बाजारों का दौरा कर दुकानदारों और उपभोक्ताओं से संवाद किया। उनके साथ विधायक अनुज शर्मा भी मौजूद थे।

वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि जीएसटी सुधारों का असर आम जनता तक पहुँचना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जीएसटी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नियमित रूप से बाजारों का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचे, सिर्फ कागज़ों तक सीमित न रहे।

चौधरी ने बताया कि 22 सितंबर 2025 से नवरात्रि के पावन अवसर पर राज्यभर में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत हेयर ऑयल, साबुन, शैम्पू, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक सामान, साइकिल, छोटी कारें, एयर कंडीशनर, टीवी और ट्रैक्टर सहित कई जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी दरों में उल्लेखनीय कमी की गई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह पहल न केवल उपभोक्ताओं को राहत देगी, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को गति और व्यापार को प्रोत्साहन भी देगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि “जीएसटी बचत उत्सव केवल औपचारिक पहल नहीं, बल्कि जनसामान्य के जीवन स्तर में सुधार का ठोस प्रयास है।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार 22 सितंबर से ये प्रावधान पूरे देश में लागू हो चुके हैं।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button