RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने किया भूमि पूजन, छपोरा सहित 39 गांवों को मिलेगी रोशनी की नई राह

Ro no 03

रायगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप रायगढ़ जिले में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में सोमवार, 12 नवंबर को वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी ने ग्राम छपोरा में 3.15 एमवीए क्षमता वाले 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। यह परियोजना मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत 277 लाख रुपये की लागत से तैयार की जाएगी।

इस अवसर पर वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि इस उपकेंद्र के निर्माण से पुसौर क्षेत्र के 39 गांवों को स्थायी और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। वर्तमान में इन गांवों की बिजली सप्लाई पुसौर और झलमला उपकेंद्रों से की जाती है, जिससे लंबी दूरी और अत्यधिक लोड के कारण वोल्टेज ड्रॉप और बार-बार फाल्ट की समस्या आती है। नया उपकेंद्र बनने से किसानों, ग्रामीणों और घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता मनीष तनेजा ने जानकारी दी कि इस उपकेंद्र से प्रत्यक्ष रूप से 17 गांवों को लाभ मिलेगा, जिनमें छपोरा, ठेंगापाली, कांदागढ़, महलोई, लोहाखान, बोदाझरिया, नेतानगर, झिलगीटार और देवलसुरा सहित अन्य गांव शामिल हैं।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष हेमलता चौहान, जिला पंचायत सदस्य बृजेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता गुंजन शर्मा, एसडीएम महेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता नरेंद्र नायक, सहायक अभियंता लक्ष्मीकांत पटेल, ग्राम सरपंच धनेश्वर प्रधान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

नया उपकेंद्र बनने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और ग्रामीण विकास को नई ऊर्जा मिलेगी।

 

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button