नेशनल पार्क में मुठभेड़: शांति प्रस्ताव के बीच अबूझमाड़ में भीषण गोलीबारी, 3 नक्सली ढेर

बीजापुर, छत्तीसगढ़। शांति वार्ता के प्रस्ताव के बीच बीजापुर जिले के अबूझमाड़ इलाके स्थित नेशनल पार्क में शुक्रवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस कार्रवाई में अब तक 3 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। DRG और STF के जवान मोर्चे पर डटे हुए हैं। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
शांति प्रस्ताव के बाद भी बंदूकें नहीं थमीं
कुछ दिन पहले नक्सलियों ने पर्चा जारी कर सरकार को शांति वार्ता का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव में नक्सलियों ने वार्ता के लिए अनुकूल माहौल की मांग करते हुए कहा था कि बस्तर में हो रहे मुठभेड़ों और हत्याओं पर रोक लगाई जाए। हालांकि सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को औपचारिक रूप से खारिज नहीं किया गया, लेकिन मौजूदा हालात वार्ता की दिशा से विपरीत दिख रहे हैं।
सरकार की अपील: हथियार डालो, चर्चा करो
10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा था कि अगर नक्सली वार्ता चाहते हैं तो बंदूक छोड़ें और खुले मन से चर्चा करें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उनकी मुख्यधारा में वापसी की प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेगी और उन्हें पुनर्वास योजना का लाभ भी मिलेगा।
सरेंडर करने वालों को मिलेगी राहत
गृहमंत्री विजय शर्मा ने यह स्पष्ट किया कि सरकार की नई रिहैबिलिटेशन पॉलिसी के तहत जो नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे, उन पर दर्ज सभी प्रकरण वापस लिए जाएंगे। साथ ही उनके पुनर्वास और नवजीवन की शुरुआत में सरकार पूरी सहायता करेगी।
मुठभेड़ के पीछे की परिस्थिति
नेशनल पार्क क्षेत्र, जो अबूझमाड़ के घने जंगलों में आता है, नक्सलियों की लंबे समय से शरणस्थली रहा है। यहां सुरक्षा बलों की लगातार दबिश के चलते माओवादियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मौजूदा मुठभेड़ उसी अभियान का हिस्सा बताई जा रही है।
फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ स्थल से और भी शव बरामद होने की आशंका है। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। प्रशासन और पुलिस मुख्यालय से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।