बेबीलोन टावर में भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रायपुर। राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध बेबीलोन टावर में मंगलवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग सबसे पहले निचले फ्लोर पर लगी और देखते ही देखते तेजी से ऊपर तक फैल गई। जानकारी के अनुसार टावर कुल 7 मंजिला है, जहां टॉप फ्लोर पर स्थित रेस्टोरेंट में कई लोगों के मौजूद होने की खबर है।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। पुलिस टीम ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए टावर की बिजली सप्लाई बंद कर दी है, ताकि हादसे को और बड़ा होने से रोका जा सके। बताया जा रहा है कि टावर पूरी तरह पैक था, जिससे कई लोग धुएं और घुटन (सफोकेशन) की वजह से अंदर फंस गए। सभी को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए रायपुर कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। नुकसान और संभावित जनहानि का आकलन किया जा रहा है।