छत्तीसगढ़
गौरी-गौरा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई घायल — पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर समिति सदस्यों का थाना में धरना

भाटापारा। भाटापारा शहर में गौरी-गौरा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट में बदल गया। जानकारी के अनुसार, विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडों, पत्थरों व अन्य वस्तुओं से हमला कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए।

घटना के बाद आक्रोशित गौरी-गौरा समिति के सदस्य शनिवार को शहर थाना पहुंचे और धरने पर बैठ गए। समिति सदस्यों का आरोप है कि उन्होंने पहले ही पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन पुलिस मौके पर समय पर नहीं पहुंची।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, समिति सदस्यों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।



