फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार: डीएसपी बनकर महिला से की 72 लाख की ठगी, कुसमी पुलिस ने भेजा जेल

बलरामपुर : मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक फर्जी पुलिस अधिकारी को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को मध्य प्रदेश पुलिस में डीएसपी बताकर ग्राम कंजिया निवासी एक महिला से उसके बेटे को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 72 लाख रुपये की ठगी कर चुका था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान वर्ष 2016-17 में हुई थी जब वह कुसमी-सामरी रोड पर जेसीबी चालक के रूप में कार्य करता था। उसी दौरान उसकी जान-पहचान पीड़ित महिला से हुई। आरोपी ने इसी पहचान का फायदा उठाकर वर्ष 2018 से 2025 के बीच विभिन्न माध्यमों से महिला से पैसा वसूला।
आरोपी ने महिला को विश्वास में लेने के लिए खुद को मध्यप्रदेश का डीएसपी बताया और फर्जी पहचान बनाकर फोन व बैंक खातों के माध्यम से रकम ट्रांसफर करवाई। पीड़ित महिला को जब ठगी का अहसास हुआ, तो उसने कुसमी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
कुसमी पुलिस ने साइबर जांच और बैंक लेनदेन की जांच के बाद आरोपी को सीधी जिले से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।



