अवैध शराब पर नकेल कसने में नाकाम रहे आबकारी अधिकारियों पर गिरी गाज, मुख्यमंत्री के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई
वृत्त प्रभारी मोतिन बंजारे निलंबित इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह, सहायक आबकारी अधिकारी एवं मंडल प्रभारी जलेस सिंह को कारण बताओ नोटिस

बलौदा बाजार जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश के बाद आबकारी आयुक्त ने सख्त कदम उठाते हुए लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की है।
जिले के वृत्त प्रभारी मोतिन बंजारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह, सहायक आबकारी अधिकारी एवं मंडल प्रभारी जलेस सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
गौरतलब है कि राज्य स्तरीय उड़नदस्ते ने अप्रैल माह में बलौदा बाजार जिले के ग्राम बनसांकरा में छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान मध्यप्रदेश राज्य की 104 पेटी विदेशी मदिरा जब्त की गई थी, जो अवैध रूप से लाई गई थी।
उक्त मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
प्रशासन की ओर से संकेत दिए गए हैं कि अवैध शराब कारोबार को संरक्षण देने या लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।