हर व्यक्ति का वोट महत्वपूर्ण, कलेक्टर ने फार्म भरवाने के दिए निर्देश

Share this

रायगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में पोस्टल बैलेट/ईडीसी की तैयारियों के संबंध बैठक ली। कलेक्टर गोयल ने कहा कि लोकत्रंत में हर व्यक्ति का वोट महत्वपूर्ण होता हैं। निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न कर्मचारियों को फार्म 12 एवं फॉर्म 12 (क) भरवाना सुनिश्चित करें, ताकि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।कलेक्टर गोयल ने कहा कि सभी नोडल्स पुलिस फोर्स, वन विभाग, फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ निर्वाचन में संलग्न वाहन चालकों एवं क्लीनर की भी संख्या सूची तैयार कर जानकारी भेजना सुनिश्चित करें जिससे उनको पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जा सके।इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर द्वारा पोस्टल बैलेट के सभी प्रक्रिया पर फोकस कर ट्रेंनिग प्रदान करें। उन्होंने ट्रेंनिग में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से फॉर्म 12 एवं 12 (क) भरवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि कोई भी अपने मताधिकार से वंचित न रहें।अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पाण्डेय ने पोस्टल बैलेट, ईडीसी की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट से संबंधित सभी दिशा निर्देशों को पढऩे के साथ ही इसका पालन करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पात्रता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट हेतु चार प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने होम वोटिंग एवं सुविधा केंद्र के संबंध में भी बारीकी से जानकारी दी।

Related Posts