एअर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से मचा हड़कंप,, विमान में सवार थे 172 यात्री

भोपाल। दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट को सोमवार रात तकनीकी खराबी के कारण भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। विमान में सवार 172 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
अधिकारियों के अनुसार, उड़ान संख्या AIC 2487 (Airbus A320 Neo, VT-EXO) के ‘कार्गो होल्ड’ सेक्शन में खतरे का संकेत (warning alert) मिलने के बाद पायलट ने तत्काल एहतियात के तौर पर भोपाल एयरपोर्ट की ओर रुख किया।
हवाई अड्डा प्रबंधन ने बताया कि भारतीय समयानुसार शाम 7:33 बजे पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई थी। थोड़ी देर बाद फ्लाइट क्रू ने पुष्टि की कि स्थिति नियंत्रण में है और सभी सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। इसके बाद विमान को रात 8 बजे सुरक्षित रूप से उतारा गया।
विमान के लैंड होते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC), अग्निशमन दल और अन्य विमानन इकाइयों की टीमें पूरी तैयारी के साथ मौजूद थीं। सभी ने मिलकर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित रखा।
राजा भोज एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि घटना के दौरान एहतियाती कदम उठाए गए, लेकिन एयरपोर्ट का सामान्य संचालन प्रभावित नहीं हुआ।
यह घटना फिर एक बार यह दर्शाती है कि एअर इंडिया के पायलट और ग्राउंड स्टाफ की सतर्कता व दक्षता ने एक संभावित दुर्घटना को टाल दिया।



