इलाके में हाथी का आतंक, गांव में मची अफरा-तफरी

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में एक अकेला हाथी ग्रामीणों के लिए खतरा बन गया है। झुंड से अलग हुआ यह हाथी लगातार गांवों की ओर रुख कर रहा है और संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है।
ताजा घटना प्रेमनगर गांव की है, जहां देर रात हाथी ने एक किसान के घर में घुसकर भारी तोड़फोड़ की। घर में रखा अनाज हाथी ने नष्ट कर दिया, जिससे परिवार को बड़ा नुकसान हुआ। घटना के समय घर के भीतर सो रहे लोग हाथी की आहट सुनते ही बाहर भागे, जिससे उनकी जान बच सकी।
लगभग एक महीने से यह हाथी झुंड से बिछड़कर क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है। लगातार हो रही घटनाओं के कारण आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण रातें जागकर काटने को मजबूर हैं और वन विभाग से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल हाथी वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में ही डेरा डाले हुए है। वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है।



