बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस खान का किया पुतला दहन

बलरामपुर | रामानुजगंज | बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में बजरंग दल ने जोरदार प्रदर्शन किया। बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।
यह कार्यक्रम रामानुजगंज के लरंग साय चौक पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्र हुए। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश विरोधी नारे लगाए गए और हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोकने की मांग की गई।

प्रदर्शनकारियों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान कुछ समय के लिए क्षेत्र में यातायात प्रभावित रहा, हालांकि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था सामान्य बताई जा रही है।



