पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर एक बार फिर ईडी का छापा, छह महीने में तीसरी बड़ी कार्रवाई – शराब घोटाला और महादेव सट्टा एप से जुड़ी जांच तेज


रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह एक बार फिर छापा मारा। यह कार्रवाई 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले और महादेव सट्टा एप से जुड़ी जांच के तहत की गई है। ईडी की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ तीन गाड़ियों में पहुंची और दस्तावेजों की पड़ताल शुरू की।
इससे पहले 10 मार्च 2025 को ईडी ने पहली बार भूपेश बघेल के घर छापेमारी की थी। इसके बाद 26 मार्च को सीबीआई ने भी उनके आवास पर दबिश दी थी। ईडी ने 23 अगस्त 2024 को उनके करीबी विनोद वर्मा के घर भी छापा मारा था। अब छह महीने के भीतर ईडी तीसरी बार पूर्व सीएम के निवास पर पहुंची है।
ईडी की ताजा कार्रवाई की जानकारी खुद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी। उन्होंने लिखा, “आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। तमनार में अडानी के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठना था। उसी दिन साहेब ने मेरे निवास पर ईडी भेज दी।”
ईडी की कार्रवाई की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ भिलाई स्थित निवास पर जुटने लगी है। सुरक्षा के मद्देनज़र सीआरपीएफ जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है।
पूर्व मुख्यमंत्री के निवास के साथ-साथ उनके करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है। ईडी की टीम अभी भी जांच में जुटी है। प्रदेश में यह मुद्दा एक बार फिर राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है।