ईडी की बड़ी कार्रवाई : रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में छापेमारी, कृषि कारोबारी विनय गर्ग के ठिकानों पर दबिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार सुबह राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में एक साथ दबिश दी। यह कार्रवाई कृषि कारोबारी विनय गर्ग और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विनय गर्ग ने जिला खनिज निधि (DMF) के अंतर्गत कोरबा, जांजगीर-चांपा समेत कई जिलों में पेस्टीसाइड, कृषि उपकरण और अन्य सामग्री की सप्लाई का काम किया था।
जांच एजेंसियों को शक है कि इन सप्लाई में भारी गड़बड़ियां हुईं और करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में DMF घोटाले को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ था। इसी मामले में कुछ माह पहले आईएएस अधिकारी रानू शाहू को भी गिरफ्तार किया गया था।
ईडी की मौजूदा छापेमारी उसी केस से जुड़ी कड़ी मानी जा रही है। फिलहाल ईडी की टीमें विभिन्न ठिकानों पर छानबीन कर रही हैं और दस्तावेज़ों व डिजिटल सबूतों को खंगाल रही हैं। कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।