हाथी की वजह से रातभर जाम, वाड्रफनगर में दहशत का माहौल

बलरामपुर। बीती रात बनारस-अंबिकापुर मार्ग पर एक हाथी के अचानक सड़क पर आ जाने से लंबा जाम लग गया। यह घटना नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 1 की है, जहां हाथी देर रात तक सड़क किनारे खड़ा रहा। स्थानीय लोगों ने हाथी की तस्वीरें और वीडियो कैद किए, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी सड़क पार करने की कोशिश में काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा, जिससे वाहन चालकों को अपने वाहन रोकने पड़े। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि यह हाथी अपने दल से अलग होकर पिछले कई महीनों से वाड्रफनगर और आसपास के जंगल क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर का अमला लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे हाथी के पास न जाएं और किसी भी तरह की जानकारी तुरंत स्थानीय वन अधिकारियों को दें।



