RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहीं बहन अलीमा खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ro no 03

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की अनुमति न मिलने पर अडियाला जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे उनके परिजनों और पार्टी समर्थकों के खिलाफ प्रशासन ने देर रात सख्त कदम उठाया। इस कार्रवाई के दौरान इमरान खान की बहन अलीमा खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेल परिसर के बाहर जुटे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारों का सहारा लिया। कड़ाके की ठंड के बीच हुई इस कार्रवाई से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई समर्थक इधर-उधर तितर-बितर हो गए।

बताया जा रहा है कि अदालत के निर्देशों के अनुसार इमरान खान के परिवार को तय दिन पर उनसे मुलाकात की अनुमति दी जानी थी। इसी उम्मीद में उनकी बहनें जेल पहुंची थीं, लेकिन प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बाद उन्होंने शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और अलीमा खान को हिरासत में ले लिया।

हिरासत में लिए जाने से पहले अलीमा खान ने मौजूदा हालात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि देश में आम नागरिकों के अधिकारों को लगातार सीमित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कानून और न्याय व्यवस्था पर लोगों का भरोसा कमजोर पड़ता जा रहा है, जिससे जनता में असंतोष बढ़ रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद थे। समर्थकों ने सरकार और सत्ता प्रतिष्ठान के खिलाफ नारे लगाए और इमरान खान के साथ खड़े रहने का ऐलान किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक उनके नेता को न्याय नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

इस घटनाक्रम के बाद इस्लामाबाद समेत देश के अन्य हिस्सों में भी राजनीतिक सरगर्मी और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button