छत्तीसगढ़
नशे में धुत चालक बेहोश, 9 साल का बच्चा चला रहा था ट्रैक्टर — वीडियो वायरल

बलरामपुर : बलरामपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार SP निवास से पीएनबी बैंक मार्ग पर एक ट्रैक्टर चालक नशे में धुत होकर सोया हुआ था, जबकि ट्रैक्टर लगभग 9 साल का बच्चा चला रहा था। राहगीरों ने इस खतरनाक दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक पूरी तरह बेहोश था और जब लोगों ने बच्चे को ट्रैक्टर चलाते देखा तो सभी हैरान रह गए। यह घटना व्यस्त चांदो मार्ग पर हुई, जहाँ ट्रैफिक और भीड़ के बीच बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने मामले में कड़ी कार्रवाई और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।



