स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बलरामपुर | बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, रघुनाथनगर में पढ़ने वाली कक्षा सातवीं की छात्रा की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि छात्रा की मौत पीलिया (Jaundice) से हुई है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
घटना से परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों का कहना है कि बच्ची बीते कुछ दिनों से बीमार थी और उसे पीलिया की शिकायत थी।
ज्ञात हो कि कुछ समय पहले इसी स्कूल में गंदा पानी पीने से पीलिया फैलने की खबरें सामने आई थीं, जिसमें लगभग 40 से 50 बच्चे संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद स्कूल परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर जांच और उपचार की व्यवस्था की थी।
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। मृतका के स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी ली जा रही है ताकि सही कारणों का पता लगाया जा सके।