राज्य
दिव्यांग रूपेश को मिली नई उड़ान की ताकत: 50 हजार की सहायता राशि

BBN24: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निवास परिसर में आयोजित जनदर्शन में दिव्यांग श्री रूपेश कुमार साहू को शिक्षण, प्रशिक्षण और व्यवसाय के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस घोषणा से रूपेश की खुशी की कोई सीमा नहीं रही। उन्होंने बताया कि जीवन की कठिनाइयों का सामना हँसते हुए करना अब उनकी आदत बन गई है। भानसोज निवासी रूपेश कुमार साहू ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और ऑटोपार्ट्स दुकान के संचालन के माध्यम से एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में जुटे हैं।

दिव्यांग रूपेश कुमार साहू भूमिहीन परिवार से हैं और उनके पिता श्री पुष्कर साहू मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। 2018 में उनकी मां की मृत्यु के बाद, बच्चों की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उनके पिता पर आ गई। रूपेश की दिव्यांगता ने उनके पालन-पोषण में चुनौतियां उत्पन्न कीं, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता हासिल की और बी.ए. की परीक्षा पास की। दिव्यांगता को कमजोरी मानने के बजाय, उन्होंने अपने हौसले को बनाए रखा और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किया।