मनोरंजन
दीपिका कक्कड़ को तीसरी तिमाही में गर्भावधि मधुमेह का पता चला

अभिनेत्री दीपिका कक्कड़, जो अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं, को गर्भावस्था के तीसरे तिमाही में गर्भावधि मधुमेह का पता चला है। दीपिका ने एक व्लॉग में कहा, “जाहिर तौर पर जब आपको पता चलता है…आप डर जाते हैं और चिंतित हो जाते हैं।” अभिनेत्री ने कहा, “पहला विचार हमेशा यही होता है कि मुझसे कहां गलती हुई, मैंने क्या गलत किया।”