भाटापारा में डीजल चोर बेलगाम – पुलिस गश्त पर उठे सवाल, 13 दिन में दूसरी बड़ी वारदात

भाटापारा। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों डीजल-पेट्रोल चोरों का आतंक बढ़ गया है। बीती रात चार पहिया एस्कॉर्पियो वाहन में आए चोरों ने दम्मानी डीजल पम्प और आसपास खड़ी गाड़ियों की टंकियां तोड़कर डीजल चोरी कर लिया। पूरी वारदात पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
यह घटना ग्रामीण थाना से महज कुछ ही दूरी पर हुई है। महज 13 दिन के भीतर यह दूसरी बड़ी चोरी की वारदात है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लगातार हो रही घटनाओं ने आम नागरिकों और वाहन चालकों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की गश्त केवल दिखावे तक सीमित है। लोगों का सीधा सवाल है – “गश्त आखिर हो कहां रही है?”
लगातार वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन तब तक नागरिकों में आक्रोश और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।