जशपुर के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में बजाई सफलता की घंटी, 7 ने जीते स्वर्ण, क्वालीफाई किया नेशनल के लिए

रायपुर | जशपुर जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए संचालित एकलव्य खेल अकादमी लगातार सुनहरे नतीजे दे रही है। जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से यहां बच्चों को विभिन्न खेल विधाओं में नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका परिणाम अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिल रहा है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रदर्शन
खेल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा ने बताया कि ताइक्वांडो विधा में प्रशिक्षक नंदलाल यादव के मार्गदर्शन में खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर रहे हैं। इसी क्रम में 22 से 24 अगस्त 2025 तक अंबिकापुर में आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जशपुर जिले की अकादमी के 08 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 07 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल स्तर के लिए क्वालीफाई किया। इन खिलाड़ियों में मनीष भगत, शिवराज बंजारा, अजय कुमार चौहान, भारत पैंकरा, राकेश राम, अर्जुन राम और करण राम शामिल हैं। वहीं साहिल एक्का ने कांस्य पदक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया।
नेशनल स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व
अब ये सभी खिलाड़ी आगामी दिनों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिले की इस बड़ी उपलब्धि पर खिलाड़ियों, प्रशिक्षक नंदलाल यादव और अकादमी से जुड़े सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।