स्मृति मंधाना से जुड़े पलाश पर गंभीर आरोप, दोस्त बोला– हालात बेकाबू थे, सबके सामने हुई पिटाई

इंडियन महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और मशहूर सिंगर पलाश मुच्छल की टूटी शादी को दो महीने से ज़्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन इससे जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। शादी टूटने के बाद अब पलाश मुच्छल लगातार नए आरोपों के घेरे में आते जा रहे हैं।
हाल ही में पलाश की एक्स मंगेतर के करीबी दोस्त और अभिनेता-निर्देशक विद्यान माने ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। माने का दावा है कि पलाश ने उनसे 40 लाख रुपये लिए, लेकिन तय फिल्म को कभी पूरा नहीं किया। इसी मामले को लेकर महाराष्ट्र के सांगली में सिंगर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
‘उस रात का मंजर बेहद डरावना था’
एक इंटरव्यू में विद्यान माने ने दावा किया कि 23 नवंबर 2025 को वह उस शादी समारोह में मौजूद थे, जहां पलाश को एक दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था। माने के मुताबिक, “वह दृश्य बेहद भयानक था। हालात इतने बिगड़ गए कि वहां मौजूद कुछ भारतीय महिला क्रिकेटरों ने पलाश की पिटाई तक कर दी।” माने ने यह भी कहा कि वह स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त हैं और पलाश से उनकी पहचान मंधाना परिवार के जरिए हुई थी।
‘पैसों के लिए दबाव और धमकी’
विद्यान माने का आरोप है कि पिछले महीने जब उन्होंने पलाश की मां अमिता मुच्छल से मुलाकात की, तो उनसे और पैसे लगाने को कहा गया। माने के अनुसार, उनसे कहा गया कि अगर उन्होंने 10 लाख रुपये और इन्वेस्ट नहीं किए, तो उन्हें पहले लगाए गए पैसे भी वापस नहीं मिलेंगे। माने का दावा है कि इसी दौरान उन्हें फिल्म से बाहर करने और पैसे डूबने की धमकी दी गई, जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने पुलिस का रुख किया।
‘मेरे पास हर बातचीत के सबूत हैं’
विद्यान माने ने कहा कि शादी कैंसिल होने के बाद मुच्छल परिवार ने उनसे हर तरह का संपर्क तोड़ लिया और उन्हें सभी प्लेटफॉर्म्स से ब्लॉक कर दिया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि फिल्म से जुड़े अन्य कलाकारों को भी भुगतान नहीं किया गया।
माने के मुताबिक, “मैंने चैट्स, कॉल रिकॉर्ड्स और सभी जरूरी सबूत संभालकर रखे हैं। जरूरत पड़ी तो मैं इन्हें पुलिस और मीडिया के सामने पेश करूंगा।”
फिलहाल, पलाश मुच्छल या उनके परिवार की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।



