छत्तीसगढ़
म्हरिया सर्कल में दंतैल हाथी मृत, कारण अज्ञात

बलरामपुर। जिले के गम्हरिया सर्कल क्षेत्र में बीती रात एक दंतैल हाथी मृत अवस्था में पाया गया। हाथी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार, मृत हाथी की सूचना मिलते ही डीएफओ और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। मृत हाथी का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
गौरतलब है कि रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में बीते कई दिनों से दंतैल हाथी का आतंक जारी था। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, लेकिन हाथी की मौत ने वन्यजीव संरक्षण पर सवाल खड़े कर दिए हैं।