छत्तीसगढ़
बालाजी मार्बल कंपनी के खिलाफ मजदूरों का प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन धरना-चक्काजाम की चेतावनी

बलरामपुर। बॉक्साइट खदान में कार्यरत मजदूरों ने बालाजी मार्बल कंपनी के खिलाफ जोरदार विरोध जताया। मजदूरों का आरोप है कि कंपनी ने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के समझौते को तोड़ते हुए बाहरी कर्मचारियों की भर्ती की है। साथ ही ईपीएफ, मेडिकल, बीमा और छुट्टी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं।
मजदूरों ने पूर्व में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए तीन दिन का समय दिया था, लेकिन तय समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आक्रोशित श्रमिकों ने अनिश्चितकालीन धरना और चक्काजाम की चेतावनी दी है।
स्थिति को देखते हुए मजदूरों ने एसडीएम कुसमी और थाना सामरी को आंदोलन की जानकारी दी है। स्थानीय प्रशासन अब श्रमिकों की समस्याओं के समाधान और कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता की दिशा में कदम उठाने की तैयारी में है।