BREAKING : आंगनवाड़ी सहायिका नियुक्ति फर्जीवाड़ा कांड में बड़ा खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। शंकरगढ़ विकासखंड में आंगनवाड़ी सहायिका नियुक्ति में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अजीजी पब्लिक स्कूल के मुख्य नियंत्रक, प्रिंसिपल, बीएमओ कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर और एक अन्य शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, अजीजी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल आबिद अंसारी को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। इससे पहले, फर्जी नियुक्ति कर आंगनवाड़ी सहायिका बनीं चार महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
जांच में सामने आया कि आठवीं कक्षा की फर्जी अंकसूची तैयार कर आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति कराई गई थी। यह फर्जीवाड़ा शंकरगढ़ विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया था।
कलेक्टर के निर्देश पर की गई विस्तृत जांच में यह बड़ा घोटाला उजागर हुआ। शंकरगढ़ पुलिस ने पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और आगे की विवेचना जारी है।