“दीपिका की दमदार तीरंदाजी: प्री-क्वार्टरफाइनल में सफलता, लवलीना ने भी जीता सम्मान”

Share this

“Paris Olympic 2024 Day 5: Live Updates and Results” 

आज (31 जुलाई) पेरिस ओलंपिक का पांचवां दिन है, और भारतीय एथलीट विभिन्न खेलों में अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। आज न‍िशानेबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और घुड़सवारी में भारतीय खिलाड़ी अपने मुकाबलों में भाग लेंगे। इस दिन का खेल कार्यक्रम भारतीय खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर लेकर आया है, और हम इन खेलों में उनकी उत्कृष्टता की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

India's Paris 2024 Olympics Day 1 Schedule: Men's Hockey Team in Action; Medal Quest in Badminton, Shooting | Times Now

भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, आज (31 जुलाई) ओलंपिक के पांचवें दिन भारत के पास कोई मेडल मुकाबला नहीं है। आज भारतीय एथलीट्स न‍िशानेबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और घुड़सवारी में केवल ग्रुप स्टेज और क्वालिफाइंग राउंड में भाग लेंगे। ये मुकाबले उनकी तैयारियों और आगामी अवसरों के लिए महत्वपूर्ण होंगे।