छत्तीसगढ़
बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हथियार सहित 1 माओवादी का शव बरामद

बीजापुर। । जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक माओवादी का शव हथियार और विस्फोटक सामग्री सहित बरामद किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सुबह करीब 11 बजे से दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक मुठभेड़ स्थल से हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामान भी जब्त किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ स्थल का सटीक स्थान और इसमें शामिल जवानों की संख्या साझा नहीं की जा रही है। जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।