चार दिन से लापता व्यक्ति का कुएँ में मिला शव, गाँव में फैली सनसनी

बलरामपुर | जिले के चलगली थाना क्षेत्र के भगवानपुर गाँव में एक रहस्यमयी हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। चार दिन से लापता 52 वर्षीय अम्बिका सिंह पिता धनपाल का शव गाँव के ही एक कुएँ में तैरता मिला।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात अम्बिका सिंह गाँव में आयोजित एक भोज कार्यक्रम में शामिल हुए थे। भोज से लौटते समय वे पकडण्डी रास्तों से होते हुए घर की ओर जा रहे थे।
रास्ते में एक पुराना कुआँ था, जिसे लकड़ियों से ढक दिया गया था और केवल पानी भरने के लिए एक बाल्टी डालने जितनी जगह छोड़ी गई थी। आशंका है कि इसी कुएँ में वे रहस्यमयी तरीके से गिर गए और किसी को भनक तक नहीं लगी।
परिजनों ने अम्बिका सिंह की गुमशुदगी की लगातार तलाश की, लेकिन चार दिन बाद उनका शव उसी कुएँ से बरामद हुआ। शव मिलते ही पूरे गाँव में अफरा-तफरी मच गई और वातावरण गमगीन हो गया।
ग्रामीणों में दहशत
गाँववालों का कहना है कि यह घटना बेहद संदिग्ध है। कुएँ को लकड़ियों से ढकने के बावजूद उसमें इस तरह गिर जाना कई सवाल खड़े करता है। वहीं, शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।