DC vs LSG: दिल्ली वर्सेज लखनऊ आज का आईपीएल मैच कहां होगा

Share this

DC vs LSG, Aaj ka IPL Match kahan hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में प्लेऑफ की रेस रोमांचक होती जा रही है और हर मुकाबला नया समीकरण लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार (13 मई 2024) को मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में किया जाने वाला है।

मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होने वाली है। इसमें दिल्ली कैपिटल्स की कमान एक बार फिर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास रहेगी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) करेंगे।

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन ठीक रहा है। टीम की शुरुआत खराब रही थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की। टीम ने 13 में से 6 मैच जीत लिए हैं। अगर उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उसे ये मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 में से 6 मैच जीते हैं। टीम को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो उनके लिए भी मैच जीतना बेहद जरूरी है। लखनऊ की नेट रनरेट खराब है ऐसे में उसे भी ये मैच बड़े अंतर से जीतना होगा।

कहां होगा दिल्ली-लखनऊ के बीच मैच (DC vs LSG Venue)

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में किया जाने वाला है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (DC vs LSG Squad)

लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डिकॉक, लोकेश राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमार जोसेफ, यश ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, अरशद खान, कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, काइल मायर्स, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, नवीन-उल-हक, देवदत्त पडिक्कल, युद्धवीर सिंह चरक, मयंक यादव और अर्शिन कुलकर्णी।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, सुमित कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव, लिजाड विलियम्स, डेविड वार्नर, झाय रिचर्डसन, एनरिक नोर्किया, यश धुल, मिशेल मार्श, रिकी भुई, रसिख सलाम, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा।