RCB और RR के होम ग्राउंड पर संकट, BCCI की डेडलाइन ने बढ़ाई चिंता

नई दिल्ली | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की तैयारियों के बीच दो बड़ी फ्रेंचाइज़ी—रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR)—अपने घरेलू मुकाबलों को लेकर असमंजस में फंसती नजर आ रही हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि दोनों टीमों के लिए अपने पारंपरिक होम ग्राउंड पर मैच कराना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों फ्रेंचाइज़ियों से 27 जनवरी तक यह स्पष्ट करने को कहा है कि वे अपने घरेलू मैच किन शहरों में आयोजित करना चाहेंगी। यदि समय रहते स्थिति साफ नहीं हुई, तो बोर्ड वैकल्पिक वेन्यू तय कर सकता है।
बेंगलुरु में आरसीबी और राज्य सरकार के बीच खींचतान
आरसीबी लंबे समय से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को अपना घरेलू किला मानती आई है, लेकिन इस बार कर्नाटक सरकार की कुछ नई शर्तों ने विवाद खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने सुरक्षा, फायर ब्रिगेड की तैनाती, स्टेडियम के आसपास की व्यवस्थाओं और मनोरंजन गतिविधियों से जुड़ी जिम्मेदारियां फ्रेंचाइज़ी पर डालने की बात कही है।
आरसीबी प्रबंधन इन शर्तों से असहमत है और मानता है कि ये प्रशासनिक दायित्व सरकार के स्तर पर ही पूरे होने चाहिए। अब फ्रेंचाइज़ी कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के साथ मिलकर सरकार से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश कर रही है। अंतिम निर्णय के बाद ही बीसीसीआई को स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
जयपुर में प्रशासनिक अनिश्चितता से राजस्थान रॉयल्स परेशान
वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम भी फिलहाल सुरक्षित नहीं दिख रहा। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में लंबे समय से चुनाव न होने के कारण प्रशासनिक ढांचा कमजोर माना जा रहा है। इसी वजह से बीसीसीआई की नजर जयपुर वेन्यू पर टिकी हुई है।
सूत्रों का कहना है कि यदि आरसीए से जुड़े मसले जल्द नहीं सुलझे, तो जयपुर को आईपीएल 2026 के संभावित वेन्यू की सूची से बाहर किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में राजस्थान रॉयल्स को अपने घरेलू मुकाबलों के लिए किसी अन्य शहर में स्थान तलाशना पड़ सकता है।
27 जनवरी पर टिकी निगाहें
अब क्रिकेट जगत की नजरें 27 जनवरी पर हैं, जब यह साफ होगा कि आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स अपने पारंपरिक घरेलू मैदानों पर खेल पाएंगी या नहीं। यदि बात नहीं बनी, तो आईपीएल 2026 में इन दोनों टीमों को नए शहरों में अपने ‘होम मैच’ खेलने पड़ सकते हैं, जिससे फैंस को भी बड़ा झटका लग सकता है।



